बक्सर (BUXER) : बक्सर में अपराधी बेलगाम है. इलाके में पिछले 6 दिनों से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. अब तक गोलीबारी के कुल चार मामले सामने या चुके है. इन मामलों की आग अभी बुझी नहीं कि एक बार फिर बुधवार को एक और मामला प्रकाश में आया जिसमें किसी अज्ञात युवक के द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के घर के समीप कई राउंड फायरिंग की गई. यह फ़ाइरिंग दहशत फैलाइने के इरादे से की गई है. इस ताबतोड़ फ़ायरिग की घटना से से पूरा मुहल्ला गूंज उठा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
इलाके में सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही पुलिस
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह मामला तकरीबन रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी करने वाले लोग फ़ाइरिंग करने के बाद वहां से निकल गए. गोलीबारी की आवाज सुनकर जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले युवक भाग निकले. हालांकि फ़ाइरिंग करने के पीछे का मकसद क्या था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें कि घटना में मौके से एक जिन्दा कारतूस और इस्तेमाल किए गए तीन कारतूस बरामद किए गए हैं . सूचना पर पहुँची पुलिस टीम लोगो से पूछताछ कर घटना की जानकारी इकट्ठा कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही हैं.
छह दिनों के अंदर तीसरी घटना
पिछले मामलों के बारे में बताया दें कि बीते दिनों 30 अगस्त को काली की वार्षिक पूजा के दौरान एक अज्ञात युवकों द्वारा अप्सरा रेस्टोरेंट के पास फायरिंग की गई थी. जिसके बाद फायरिंग करने वाला युवक आराम से अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. इसके बाद दूसरी घटना वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि गुप्ता के साथ हुई. जब वह अपने घर लौट रहे थे इसी बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की. हालांकि, गोली फंस गई और वह बाल-बाल बच गए. पुलिस अभी इन दो मामलों को लेकर जांच कर ही रही थी तब तक तीसरी घटना सामने आई हैं.
4+