बिहार से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी


पटना (PATNA) : बिहार में शनिवार की सुबह दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण ट्रेन में सफर कर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में चिंगारी उठने के बाद यह आग लगी है. जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को आग लगने का आभास हुआ, इसके बाद ट्रेन को रोका गया. ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए. बताया जा रहा है कि कुछ देर तक वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था.
यात्रियों ने ली राहत की सांस
मिली जानकारी के अनुसार आग की घटना को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया है. जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया. हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि कोच के ब्रेक बाइंडिंग में चिंगारी उठने के बाद यह आग लगी है. हालांकि इससे किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं यात्रियों ने भी आग पर नियन्त्रण होने के बाद राहत की सांस ली.
4+