टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुजफ्फरपुर जिले में अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अचानक आग लग गई. जिसके बाद यट्रिओन में हड़कंप मच गया. कई यात्री ट्रेन के रुकते ही बोगी से कूद कर भागने लगे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होबे की ख़बर नहीं है. रेल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से लालगढ़ पश्चिम बंगाल जा रही थी.
पूरा मामला
लाल गढ़ से डिब्रू गढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस के B2 बोगी AC थ्री कोच में ब्रेक ब्याइंडिग से आग लग गई. जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी खुली थी. राम दयालु रेलवे स्टेशन के पास दूसरे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मियों की नजर ट्रेन पर पड़ी. उन लोगों ने शोर मचाया जिससे ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा गाड़ी को रोका और रेल कर्मियों की सहायता से ट्रेन में फायर सेफ्टी कीट के माध्यम से आग बुझा दिया गया. वहीं राम दयालु स्टेशन पर रेल कर्मचारियों द्वारा प्रॉपर चेकिंग के बाद गाड़ी खुली.
4+