पटना(PATNA); बिहार विधान सभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सेना पर राजद कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव और इसराइल मंसूरी पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही इस पर विशेष चर्चा कराने की मांग भी की. इसको लेकर बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और हंगामे कर बीच प्रश्नकाल चलता रहा. मंत्री इसराइल मंसूरी का मामला विजय सिन्हा ने उठाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाला और विजय सिन्हा से कागजात मांगा और पूरे मामले को देखने का आश्वासन दिया. तभी विपक्ष शांत हुआ इसके बाद 12.15में सदन को 2बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
पिछले साल के मुकाबले बिहार की जीडीपी बढ़ी
बिहार विधान सभा में आज 2.61 लाख करोड़ का इस बार का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बिहार का बजट 2023 का आकार बढ़ा है. इस बजट का आकार 2022-23 में 2,37,651.12 करोड़ था, जो बढ़कर इस वर्ष 261 हजार 885.4 लाख करोड़ हो गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले बिहार की जीडीपी बढ़ी है. बिहार की जीडीपी 6.75 लाख करोड़ रुपये हुई है. साथ ही, बिहार का बजट आकार भी बढ़ा. बजट का आकार 10 साल में करीब तीन गुणा बढ़ गया है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार का राजकोषीय घाटा पिछले वर्ष की तुलना में कम हुआ है और राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. जीएसटी लगाने के बाद कई जगह टैक्स लगाना संभव नहीं हो रहा है और जीएसटी क्षतिपूर्ती कम हो रही है. इस साल विकास दर दोहरे अंक में रहने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने कहा कि 21- 22 में प्रति व्यक्ति आय 6400 बढ़ा है लेकिन केंद्र की योजनाओं में केंद्र से पैसा नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में हम अपने संसाधन से योजनाओं को पूरा कर रहे है. साथ ही कई योजनाओं में केन्द्र ने आंश दान घटा दिया है. और केन्द्र की ओर से समय पर पैसा भी नहीं मिल रहा हैं.उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है. देश भर में विकास इंडेक्स में बिहार तीसरे नंबर पर है. और 2021-22 में आर्थिक विकास के मामले में बिहार देशभर में तीसरे नंबर पर है. पिछले वित्त वर्ष में बिहार के जीएसडीपी की वृद्धि दर 10.98 फीसदी रही जो देश के सभी राज्यों में तीसरी सर्वोच्च वृद्धि दर है.
बजट में खास
बिहार की महिलाओं के लिए इस बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. नारी शक्ति योजना के अंतर्गत लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मुख्य व साक्षात्कार की तैयारी के लिए एक लाख और पचास हजार की राशि दी जाएगी. इसके अलावा नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़. और बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़. तो मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण होने वाले छात्रों के लिए 94.5 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. अल्पसंख्यक कल्याजन योजना, तलाकशुदा महिलाओं को मिलने वाली राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है.
10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ पर ध्यान दिया गया है. इस साल करीब 10,550 एएनएम की स्थाई नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके लिए बजट में इस बार 800 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. बिहार कौशल विकास योजना के तहत 19, 878 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. करीब 171 कौश विकास केन्द्रों के जरिए 6 हजार कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान है बिहार में करीब 75 हजार पदों पर बहाली करेगी, जिसकी स्वीकृति दे दी गई है. इसके अलावा 42 हजार शिक्षकों भी बहाली की जाएगी. प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के खाली 40546 पद भरे जायेंगे. इसके अलावा सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य इस बजट में रखा है.
4+