पटना(PATNA): राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में दर्जनों झोपड़ियां में अचानक आग लग गई. जिसमें आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर रख हो गई. अगलगी की यह घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर की बताई जा रही है. जहां गुरुवार सुबह हुए इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन फानन में सूचना पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झोपड़ी में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. आगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
इस घटना के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि एक झोपड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था, जिससे लगी आग ने आसपास के झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल अगलगी की घटना कैसे हुई इसका पता लगाने में दमकल विभाग की टीम छानबीन कर रही है.
4+