पटना(PATNA): बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को भी बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. इस बीच बिहार विधान परिषद की कार्रवाई में भाग लेने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी सदन पहुंची. इस दौरान राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों पर पैसा लुटा रही है और जब उद्योगपति अधिक धनवान हो जाते हैं तो उन्हें देश से फरार होने में केंद्र सरकार उनकी मदद करती है. विपक्षी नेताओं पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके केंद्र सरकार उन्हें परेशान कर रही है.
राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार को लालू प्रसाद यादव से डर है. वजह यही है कि बार-बार सरकारी एजेंसियों के माध्यम से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है. ये लोग हमें बांधना चाहते हैं. हम लोग ना तो बंधने वाले आदमी हैं और ना ही डरने और भागने वाले लोग हैं. 30 साल से हम लोग यही सब तो झेल रहे हैं.
4+