जहानाबाद(JAHANABAD):जहानाबाद जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले हुई दो हत्याओं का खुलासा भी पुलिस पूरी तरह नहीं कर पाई है, कि सोमवार को एक और हत्या से सनसनी फैल गई. मामला जिले के पचरुखिया गांव का है. जहां दूध विक्रेता रामाश्रय यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराधियों ने दूध विक्रेता की गोली मारकर की हत्या
रामाश्रय यादव को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि रामाश्रय दिव्यांग था, और दूध बेच कर अपना जीवन यापन करता था. कुछ दिनों से गांव के ही लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है उन्हीं लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि मामले की सच्चाई क्या है यह पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
4+