पटना (PATNA): पटना की बेऊर जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह और राजद के ही नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव एक ही वार्ड में बंद हैं. आरोप है कि इस वार्ड के गेट को कल रात खुला छोड़ दिया गया था. जिस कारण पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जेल में अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
चार जेल प्रहरी घायल
अनंत सिंह की बैरक का गेट खुला रहने की खबरों के बाद जेल के अंदर जेल कर्मी और अनंत समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई है. इसमें चार जेल प्रहरी घायल हैं. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पटना पुलिस के अधिकारी जांच करने बेउर जेल पहुंचे हैं.
अनंत सिंह के समर्थकों ने कक्षपाल से की मारपीट
पगली घंटी बजते ही जेल के सभी कैदी और कर्मचारी सतर्क हो गए. बताया जा रहा है कि इस बीच जेल के अंदर ही सूचना मिलने के बाद जेल के उच्च पदाधिकारी, जेलर, सहायक जेलर सहित भारी संख्या में जेल के कक्षपाल, उच्च कक्षपाल जेल के अंदर पहुंचे. इस बीच जेल के सभी कैदियों को उनके बैरक में जाने की सूचना दी गई. घटना की पुष्टि करते हुए जेल के एक अधिकारी ने बताया कि अनंत सिंह के समर्थकों ने कक्षपाल से मारपीट की है.
इस मामले में पूछे जाने पर जेल प्रशासन कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि अभी जेल प्रशासन पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग नो बाया कि फिलहाल उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. वह इस पर जेल के अधिकारियों और बेऊर थाने से बातचीत कर रहे है.
4+