पटना पहुंचे बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी, कहा- सबसे पहले खाऊँगा लिट्टी चोखा

पटना(PATNA): 90 के दशक के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे.जहां पूरी गर्मजोशी के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया.वहीं एक्टर के चेहरे पर भी हंसी साफ देखी जा रही थी. उन्होने कहा कि बिहार आया हूं तो सबसे पहले तो मैं लिट्टी चोखा खाऊंगा.
आशीष विद्यार्थी ने कहा कि बोले सबसे पहले खाऊँगा लिट्टी चोखा
पत्रकारों ने जब आशीष विद्यार्थी से सवाल पूछा कि आपको पटना आकर कैसा लग रहा है तो उन्हें कहा कि मेरे चेहरे पर खिल रही हंसी से आपको अंदाज़ा लग चुका होगा कि मुझे कैसा लग रहा है.उनको कहा कि पटना आया हूं तो यहां की कचौड़ी भी खाऊंगा यहां का लिट्टी चोखा भी खाऊंगा.
किसी खास काम से आया हूं पटना
एक्टर ने कहा कि मैं यहां अपने खास काम के लिए पहुंचा हूं और पटना जब आता हूं तो बहुत अच्छा लगता है,साथ ही आशीष विद्यार्थी ने कहा कि बिहार में किसी राजनेता से भी मुलाकात करेंगे, उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से बहुत दूर-दूर का मतलब नहीं है मैं एक अभिनेता हूं.
4+