टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां मंगलवार की सुबह पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि फर्जी दारोगा भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला में लोगों पर वर्दी का रौब दिखा रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रौशन कुमार है, जो बिहार के रोहतास जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के निमी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस को फर्जी दारोगा की जानकारी तब मिली जब चौक बाजार पर एक दरोगा अपनी ड्यूटी करने जा रहा था. लेकिन जिस जगह असली दरोगा की ड्यूटी थी वहां पहले से ही रोशन नाम का एक दरोगा ड्यूटी पर तैनात था. जब उस पुलिस ने इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दी तो पूरा पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने किसी अन्य दरोगा को वहां ड्यूटी पर नहीं भेजने की बात बताई. इसके बाद फर्जी दरोगा से पूछताछ की जाने लगी तो वह उल्टा पुलिस वालों के सामने भी रौब दिखाने लगा. लेकिन जब उसे थाना बुलाया जाने लगा तो वह टालमटोल करने लगे. जिसके बाद पुलिस अधिकारी को शक हो गया और उसे जबदस्ती थाना ले जाया गया. जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूला इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
4+