पेरोल समाप्त होने के बाद पूर्व सांसद आनन्द मोहन पहुंचे मंडल कारा सहरसा, जानिए समर्थकों से क्या कहा
.jpeg)
.jpeg)
सहरसा(SAHARSA): 15 दिन की पेरोल समाप्त होते ही सजायाफ्ता कैदी पूर्व सांसद आनन्द मोहन आज रविवार को सहरसा मंडल कारा पहुंचे. जहां समर्थकों की काफी भीड़ देखी गयी. बतातें चलें कि पूर्व सांसद आनन्द मोहन डीएम जी कृष्णिया हत्या कांड में विगत 15 वर्षों से मंडल कारा सहरसा में बंद थे. बेटी सुरवी आनन्द की रिंग शिरोमणि और माँ से मिलने को लेकर उन्हें 15 दिनों के लिए पेरोल 4 नवम्बर को मिली थी. बीते कल 20 नवम्बर को पेरोल की सीमा समाप्त हो गयी. पेरोल की समय सीमा समाप्त होते ही रविवार को पटना से चलकर पूर्व सांसद आनन्द मोहन देर शाम मंडल कारा सहरसा पहुंचे.
वहीं फ्रेंड्स औरआनन्द के समर्थकों में मयूषी देखी गई. वहीं मंडल कारा सहरसा जाते ही सजायाफ्ता कैदी पूर्व सांसद आनन्द मोहन मीडिया से कहा कि 15 दिनों का पेरोल था. ये अस्थायी निर्मुक्ति पेरोल था,और प्रतिबंधित पेरोल था पंद्रह दिनों के लिए. समय सीमा खत्म हुई तो हम आ गए.
4+