पटना(PATNA):बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है कि आम लोगों के साथ पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं है. अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है, तभी तो आये दिन ये बदमाश लोगों को अपना निशाना बना रहे है. वहीं अब ये पुलिस के जवानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आई है.
व्यक्तिगत मामले को लेकर महिला सिपाही को मारी गोली
जहां पाटलिपुत्रा थानांतर्गत गंगा पथ में व्यक्तिगत मामले को लेकर एक महिला सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दी.जिसमे महिला पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसका ईलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.
महिला सिपाही की पहचान पम्मी खातून के रूप में हुई है
जानकारी के मुताबिक एक महिला पुलिसकर्मी अपने पोन से सेल्फी ले रही, तभी अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. महिला सिपाही की पहचान पम्मी खातून के रूप में हुई है.वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुट गई. डॉक्टर्स के मुताबिक महिला सिपाही खतरे से बाहर है.
4+