भागलपुर(BHAGALPUR): कहलगांव के केनरा बैंक में 1:12 पर दो मोटरसाइकिल पर चार नकाबपोश अपराधी एक एक कर प्रवेश करते चले गए. उसके बाद 8 से 10 मिनट बाद दो अपराधी बैंक के मैनेजर के चेंबर में किसी जानकारी लेने का बहाना कर अंदर प्रवेश किए और बात करते-करते एक नकाबपोश अपराधी ने बैंक के मैनेजर विक्रम कुमार पर पिस्टल तान दिया. यह गतिविधि केनरा बैंक सिक्योरिटी गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा को पता चली और उसने अपराधी पर सीधे फायरिंग कर दिया. जवाब में अपराधियों ने भी एक फायरिंग की और गोली चलते ही दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी वहां से काफी तेजी से निकलते बने. गौरतलब हो कि यह अपराधी बड़े बैंक डकैती को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे.
कहलगांव शाखा पिक्चर आंध्रा बैंक के सीआईएसएफ की ओर से सिक्योरिटी गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा को सलाम है कि उनके चलते आज बड़ा बैंक हादसा होने से बच गया. अगर थोड़ी भी चूक होती तो बैंक में बड़ी डकैती हो जाती. मैनेजर विक्रम कुमार ने बताया मेरे चेंबर में तो अपराधी बैंक की जानकारी के लिए घुसे और अचानक से मेरे ऊपर पिस्टल तानते हुए कैश का डिमांड करने लगे. तभी हमारा सिक्योरिटी गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा इसे भांप गया और वह जवाब में अपराधियों पर फायर कर दिया. तब जाकर चारों अपराधी वहां से आनन-फानन में भागते बने.
सीआईएसएस की ओर से वहां कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा आर्मी से रिटायर किए हुए हैं. वह वहां सिक्योरिटी गार्ड का काम देख रहे हैं. आज तकरीबन 1:12 दोपहर में कहलगांव शाखा के केनरा बैंक में जैसे ही नकाबपोश अपराधी बैंक डकैती के मंसूबे से अंदर घुसे वैसे ही सिक्योरिटी गार्ड को समझ में कई बातें आई. उन्होंने सीधे अपराधियों पर फायर कर दिया. जवाब में अपराधियों ने भी फायर किया. अंत तक चारों अपराधियों को वहां से भागना पड़ा. सारा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के साथ-साथ कई बिंदुओं पर शिनाख्त में जुट गई है.
4+