शर्मनाक : चाकू की नोक पर नाबालिग से गैंगरेप, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत


मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर से शर्मनाक घटना सामने आई है. बरुराज थाने के एक गांव में 15 वर्षीया छात्रा के साथ तीन युवकों ने चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. रात भर किशोरी को कब्जे में रखकर तीनों आरोपित ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. घटना की एफआईआर दर्ज कराने पर छात्रा के परिजनों को दबंग आरोपितों की ओर से हत्या की धमकी दी जा रही है. छह दिसंबर की रात हुई इस घटना की शिकायत लेकर किशोरी अपने परिजनों के साथ महिला थाने पर पहुंची. हालांकि महिला थानेदार पूर्णिमा कुमारी से मुलाकात नहीं होने के कारण उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. उसे वापस लौटना पड़ा.
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
छात्रा का आरोप है कि वह छह दिसंबर की देर शाम शौच के लिए बगल की बांसबाड़ी में जा रही थी. रास्ते से उसे तीन आरोपितों ने मुंह बंद कर उसे उठा लिया. सुनसान जगह एक झोपड़ी में ले जाकर तीनों ने चाकू के बल पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. रात भर कब्जे में रखा. सुबह में तीनों के भाग जाने के बाद गंभीर हालत में छात्रा घर पहुंची. परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद छात्रा के पिता ने गांव के मुखिया व सरपंच को घटना की जानकारी दी. पंचायत के प्रतिनिधियों ने छात्रा के परिजनों को थाने में मामला दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद गुरुवार को छात्रा महिला थाने पर पहुंची. जहां पर उसने कई मीडिया कर्मियों को घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और महिला थानेदार के नाम लिखे आवेदन की प्रति भी दी. इधर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिला है. कई लोगों ने उसने से इस संबंध में जानकारी मांगी और मोबाइल पर छात्रा के बयान का वीडियो भेजा है. जिसकी पड़ताल की जा रही है.
4+