पटना(PATNA): बिहार में बाढ़ के कारण कई जिलों की स्थिति बदहाल हो गई है. हर ओर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण कई सड़कें बाधित हो गई हैं. ऐसे में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ इस एरियल सर्वे में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. हवाई निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क मार्ग बाधित होने के कारण बाढ़ पीड़ितों तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भोजन व राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. यह प्रक्रिया आज से ही शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
निर्देश का तत्काल पालन करने में अधिकारी जुटे
वहीं, जल संसाधन विभाग मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री के निर्देश का तत्काल पालन करने में अधिकारी जुट गए हैं. बाढ़ पीड़ितों तक खाद्य सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी. साथ ही कई इलाकों में तटबंध टूट गया है. सीएम ने तटबंध मजबूत कैसे रह सके इसको लेकर भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है.
4+