बिहार(BIHAR): मोतिहारी के नवपदस्थापित एसपी की ओर से पूरे जिले में नशीले पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. दरअसल पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कार्यवाई करते हुए लगभग 20 किलो मादक पदार्थ चरस जब्त किया है. साथ ही दो मोबाइल और एक बाइक भी जप्त किया गया है. वहीं इस मामले की करवाई में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह माल तकरीबन 1 करोड़ की गई है.
गिरफ्तार कारोबारी सुगौली से था ट्रेन पकड़ने के फिराक में
इधर, सुगौली थाना क्षेत्र के रिहायसी इलाका बाज़ार से सुगौली निवासी रसूल आजम को 14 किलो 530 ग्राम मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कारोबारी सुगौली से ट्रेन पकड़ने के फिराक में था, उसके पास से मुंबई की रेल टिकट बरामद की गई है. वहीं इस मामले में गंभीरता लेते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार रसूल आजम की मोबाइल जप्त कर कॉल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. जिसके बाद इसी आधार पर खरीदारों एवं तस्करों को चिन्हित करते हुए मोतिहारी पुलिस करवाई में जुटी है.
5 किलों 124 ग्राम नेपाली मादक पदार्थ चरस के साथ दो गिरफ्तार
वहीं दुसरी ओर भारत नेपाल सीमा पर स्थित जिले के रक्सौल थाना ने करवाई करते हुए त्रिवेणी नहर चौक कोइरिया टोला के रास्ते दो लोगों की चेकिंग करने के दौरान नेपाली मादक पदार्थ चरस 5 किलों 124 ग्राम के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान आदित्य मेहरा (मध्यप्रदेश) और दूसरा महम्मद गोलू (उत्तरप्रदेश) के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं रक्सौल और सुगौली पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया करते हुए जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई हैं.
ओपन बॉर्डर का लाभ उठाकर पूर्वी चंपारण जिले में घुसे थे तस्कर
बताया जा रहा है कि ये तस्कर नेपाल से नशीले पदार्थ चरस लेकर ओपन बॉर्डर का लाभ उठाकर पूर्वी चंपारण जिले में घुस गए और यहाँ से इस जब्त चरस को ये मुंबई में सप्लाई करने वाले थे. लेकिन, वक्त पर ये लोग पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में फस गए और सभी की गिरफ्तारी हो गई.
तस्करों के सभी लिंक को जा रहा खंगाला
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इन तस्करों के सभी लिंक को खंगाला जा रहा है, ताकि कुछ और सफलता हाथ लग सके. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ के विरुद्ध चलाया जा रहा यह अभियान जारी रहेगा.
4+