पटना के डॉ. प्रभात रंजन को कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन फेलोशिप अवार्ड, मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने किया सम्मानित


पटना (PATNA): बिहार के जाने-माने पैथोलॉजिस्ट और डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. प्रभात रंजन को फेलोशिप ऑफ कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (CMA) से नवाज़ा गया है. यह सम्मान उन्हें हैदराबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया.
सम्मेलन का मुख्य विषय मेडिकल सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल हेल्थकेयर की भूमिका रहा. इस दौरान चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशेषज्ञों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने डॉ. रंजन को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया. वहीं, कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जे. ए. जयलाल ने बिहार में पैथोलॉजी और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में डॉ. रंजन की भूमिका अहम रही है. इसके अलावा, ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में कैंसर जागरूकता अभियान चलाने की पहल को भी प्रशंसनीय बताया गया.
सम्मान प्राप्त होने पर डॉ. प्रभात रंजन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि बिहार की जनता और स्वास्थ्य सेवा को समर्पित है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी वे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे.
इस उपलब्धि से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और बिहार के लोगों में गर्व की भावना देखने को मिल रही है.
4+