बिहार(BIHAR):पूरा देश इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. लोगों की कमाई में तो कोई बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है. लेकिन सभी चीजों के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से आम घरों के लोगों की कमर टूट गई है. लोगों को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. सबसे ज्यादा दाम खाने पीने की चीजों की बढ़ी है. बिहार के लोग भी इसकी मार झेल रहे हैं.
24 अप्रैल से लोगों को बढ़े दाम पर खरीदना होगा दूध
आपको बताये कि पहले से मंहगाई की मार झेल रहे बिहार के लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. बिहार में सुधा दूध के दाम में वृद्धि कर दी गयी है. सुधा दूध औऱ डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली संस्था बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सभी प्रकार के दूध के दाम में वृद्धि का ऐलान कर दिया है. 24 अप्रैल से लोगों को बढा हुआ दाम देना होगा. जिसके बाद लोगों को अब माथा पीटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. लोगों से महंगाई की मार झेलते नहीं झेला जा रहा है.
दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी
इसकी जानकारी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) की ओर से दी गयी है. जिसके मुताबिक सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से दो से तीन रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. दूध उत्पादन करने वाले लोगों का पैसा बढ़ाया जा रहा है. इसकी वजह से दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. कॉम्फेड के अधिकारियों ने बताया कि सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 से बढ़कर 62 रुपये टोन्ड मिल्क की कीमत 49 रुपए लीटर होगी. सुधा गाय का दूध अब 52 रूपए प्रति लीटर के दर से मिलेगा. सभी तरह के दूध में 2 से 3 रूपए की बढ़ोतरी की गयी है.
4+