पटना(PATNA):पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मजिस्ट्रेट और महिला पुलिसकर्मी के बीच पानी मांगने को लेकर विवाद हो गया. मजिस्ट्रेट बीपी गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक बोतल पानी ही तो मांगा है. मुझे पानी देने के बजाए आंख दिखाकर बदतमीजी की गई. वहीं महिला सिपाही ने कहा कि वो लोग सरकार के नौकर हैं, सरकार का काम कर रहे हैं, किसी के पर्सनल नौकर नहीं है.जिसके बाद अन्य सिपाहियों ने भी मजिस्ट्रेट से बहस की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मजिस्ट्रेट और महिला पुलिसकर्मी के बीच पानी मांगने को लेकर विवाद
आपको बता दें कि दीघा घाट पर गंगा नदी में मछली छोड़ने का कार्यक्रम था और इस दौरान मजिस्ट्रेट बीपी गुप्ता ने एक महिला सिपाही से एक बोतल पानी मांगा. महिला पुलिसकर्मी ने पानी देने से मना कर दिया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मी मजिस्ट्रेट पर भड़क गए. वायरल वीडियो में महिला सिपाही को सुना जा सकता है कि वो सरकार की नौकर हैं किसी के पर्सनल नहीं. बीपी गुप्ता ने पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने को लेकर मानवता का उदाहरण भी दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो इसकी शिकायत DSP से करेंगे.
महिला पुलिसकर्मी भी काफी गुस्से में नजर आईं
वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिसकर्मी भी काफी गुस्से में नजर आईं. उनका कहना है कि वो सुबह 6 बजे से यहां पर हैं, कोई पूछने वाला नहीं है हम लोग सरकार के नौकर हैं, सरकार का काम कर रहे हैं. सरकार का काम करेंगे आपका क्यों करें.
4+