पटना (PATNA) : बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सैकड़ो शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षकों का आरोप है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है.वहीं अब बीपीएससी ऑफिस के बाहर काफी संख्या में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए, अभ्यर्थियों का कहना है की कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने के बावजूद हमारा रिजल्ट नहीं आया, हम लोगों को अपना अधिकार चाहिए. वही मौके पर प्रशासन में पहुंचकर सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर बीपीएससी दफ्तर से भगा दिया, इस दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा गर्दनीबाग धरना स्थल है वहां पर जाकर धरना दीजिए.
मामले में किया गया ट्वीट
इस मामले को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करने गए थे. आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर लौटे प्रतिनिधिमंडल के छात्र नेता दिलीप ने बताया कि आयोग के अध्य्क्ष अतुल से रिजल्ट में हुई धांधली मामले पर सकारात्मक बात हुई . जिसके बाद छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर जल्दी इसका निपटारा किए जाने का आश्वासन दिया गया है इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा इस मामले पर ट्वीट भी किया है.
4+