पटना (PATNA) : 2024 चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है. वहीं पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में ये बैठक की जाएगी. बैठक को लेकर भाजपा ने भी रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर माले महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बैठक विपक्षी एकता को मजबूत करेगी. ये काफी सफल होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में बिजेपी के खिलाफ हम मजबूती से लड़ेगे. महासचिव ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मणिपुर हिंसा मामले से लेकर पहलवानों के मामले तक तो दीपांकर भटाचार्य ने उठाया है.
सरकार की विफलता के कारण जल रहा मणिपुर - दीपांकर भटाचार्य
महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने मणिपुर और उत्तराखंड में हो रही हिंसा पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार की विफलता के कारण हो रहा है. आप देख रहे हैं कि पिछले 6 हफ्ते से मणिपुर जल रहा है. यह समझ में नहीं आ रहा कि देश के प्रधानमंत्री जो हमेशा चुनाव रैली में जाते हैं जो जिस प्रदेश में जाते हैं उस प्रदेश के हो जाते हैं. खासकर उन्होंने नॉर्थईस्ट को लेकर कहा है कि सरकार ने नॉर्थईस्ट के लिए काफी कुछ किया है और उन पर विशेष ध्यान दे रही है. और आज जब मणिपुर 6 हफ्ते से चल रहे तो प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है.
बृजभूषण सिंह से डरती है सरकार- दीपांकर भटाचार्य
माले महासचिव ने महिला पहलवानों के मामले पर भी सरकार पर निशाना साधा और ब्रिजभूषन सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अचानक रात में अमित शाह से न जाने क्या बात हुई जिसके बाद बृजभूषण सिंह पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. आश्चर्य की बात है कि मोदी सरकार जिसे देश का सबसे मजबूत सरकार कहा जाता है वह एक माफिया सांसद के आगे लाचार साबित हो रही है. या तो सरकार महिलाओं की मांग को बेबुनियाद समझती है, जिसकी वजह से उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. या तो सरकार बृजभूषण सिंह से इस कदर डरी हुई है कि वो मजबूर है. ऐसी सरकार का दोनों दावा काफी खोखला साबित हो रहा है. एक तरफ सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसे सरकार खुद पालन नहीं करती है. वहीं दूसरी तरफ जिस प्रकार यह दिखाया जा रहा है कि यूपी से माफियाओं को हटाया गया है ऐसे में बृजभूषण सिंह जैसे इंसान पर कोई कारवाई ना करना इन दोनों बातों को खोखला दिखा रही हैं. सरकार की बातें खोखली है.
4+