पटना(PATNA):बिहार में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री के आगमन पर लगातार विवाद गहराता जा रहा है. बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले धीरेंद्र कुमार शास्त्री के आने का विरोध शुरु किया था. जिसके बाद लगातार इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.अभी नेताओं का विवाद थमा भी नहीं था कि अब हैहयवंशीय समाज के लोगों ने भी बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को पटना में धीरेंद्र कुमार शास्त्री के खिलाफ हैहयवंशीय समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया गया है.लोगों ने सड़को पर उतरकर अपना विरोध जताया.तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
हैहयवंशीय समाज के लोगों ने सड़क पर किया धीरेंद्र कुमार शास्त्री का विरोध
दरअसल कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने परशुराम जयंती के दिन हैहयवंशीय समाज के आराध्य देव भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जी के बारे में अभद्र शब्द बोलकर अपमानित किया था. जिसके विरोध में पटना सिटी के हैहयवंशीय समाज के लोगो ने हाथों में तख्तियां लिए कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री का जमकर विरोध किया. वही खाजेकलां इलाके से विरोध मार्च निकालकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर SDO को ज्ञापन सौंपा.
भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जी को अपमानित करने का लगाया आरोप
हैहयवंशीय समाज के लोगो का कहना था कि कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने जानबूझकर हमारे आराध्य देव को अशब्द भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया है. जिसको लेकर विरोध मार्च निकाला गया है. और जबतक कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री मांफी नही मांगेंगे. तबतक विरोध जारी रहेगा. वहीं कसेरा समाज के लोगो ने कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का पटना आगमन पर भी जमकर विरोध किया जाएगा.
4+