नालंदा(NALANDA): बड़ी खबर नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना इलाके से आ रही है जहां कोरामा उपसरपंच पति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव एवं हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. हिलसा डीएसपी ने घटना के संबंध में बताया कि ललित यादव के सर पर तीन जख्म के निशान हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि उनके सर में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. जिससे घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने क्या कहा
वहीं हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जहां पर ललित यादव का शव पाया गया है उसके आसपास खून के एक धब्बे दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ की उप सरपंच पति की हत्या कहीं और की गई है और शव को खजुरिया बाबा के पास फेंक दिया है. उन्होंने कहा कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच पुलिस कर रही है. निश्चित तौर पर अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। बताया जाता है कि उप सरपंच पति ललित यादव अपने ससुराल गए थे वही मोबाइल पर फोन आने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
4+