डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने NMCH अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को मिलने वाली सुविधा की ली जानकारी


पटना(PATNA): पटना सिटी बढ़ते डेंगू का प्रकोप को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने रात्री के समय पटना सिटी का दौरा कर अगमकुआं स्थित NMCH अस्पताल पहुँचे. जहां उन्होंने अस्पताल का निरक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजो से मिले. उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली. वहीं निरक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने मंत्री जी को अस्पताल की कुव्यवस्था के संबंध में जानकारी दी. तेजस्वी यादव ने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल में और सुविधा बहाल किए जाने की बात कही और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि जांच के उपरांत अस्पताल में काफी कमियां पाई गई है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर दिशा निर्देश दिया जाएगा.
4+