पटना (PATNA) : पटना में जहां एक तरफ शिक्षक बहाली परिणाम को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. जहां रिजल्ट में धांधली को लेकर कुछ शिक्षक परेशान है. वहीं पटना के गांधी मैदान समेत पूरे बिहार में ये इवेंट कार्यक्रम रखा जा रहा है. इस दौरान पटना वैशाली नालंदा एवं आसपास के जिलों के सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे.
नीतीश कुमार समेत कई मंत्री होंगे शामिल
इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री शामिल होंगे. वहीं अन्य जिलों में आयोजित समारोह में वहां के प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे. बताते चले की 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 3:00 बजे सीएम नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. मगर उन शिक्षकों का क्या जो अपने हक के मांग के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे है. काफी संख्या में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं. जिन्हें सुनने वाल कोई नही है.
फर्जी डिग्री का लगा आरोप
बिहार में चल रहे बीएससी मामले के बारे में बता दें कि दरअसल बिहार में शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार ने तकरीबन 1,70,000,461 पदों की भर्ती निकली थी जिसके बाद रिजल्ट सिर्फ 1,20,000 लोगों के लिए ही आया इतने ही पद पर नियुक्ति की गई. आगामी 2 नवंबर को नीतीश कुमार इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. ऐसे में अब शिक्षकों का कहना है कि इसमें बड़ी धांधली हुई है इसमें फर्जी डिग्री वालों को लिया गया है.
4+