पटना(PATNA): शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमे विजय सिंह, नवल किशोर यादव के अलावा पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा राज्य में CTET अभ्यार्थियों के सामने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की सरकार मांग करेंगे. बिहार में शिक्षको का जो अपमान हो रहा है इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार है.
बीजेपी कर रही शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग
वहीं आगे कहा कि 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. इस दौरान 13 जुलाई को पार्टी के सभी विधायक विधान पार्षद राजभवन में मार्च करेंगे. इसके साथ ही विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार हमारे सम्मानित शिक्षको का अपमान कर रही है. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया था, वो बिहार के लोगो का अपमान है. वहीं भागलपुर में पुल गिरने के मामले पर कहा कि उसका जिम्मेदार अधिकारियों पर कर्रवाई के बजाय उनका प्रमोशन किया जा रहा है. इससे साफ पता चलता है की राज्य में किस तरह भ्रष्टचार हो रहा है.
4+