बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय से एक ऐसी आपराधिक घटना सामने आई है जिसने लोगों में खौफ जगा दिया है. जहाँ एक युवक द्वारा बखरी के सीओ शिवेद्र कुमार पर जान लेवा हमला किया गया है. इस घटना मे एक युवक ने सीओ के आवास मे घुस कर चाकू से जानलेवा हमला किया है. इस मामले मे सीओ गंभीर रूप से जख़्मी हो गए है जिनका इलाज बखरी पीएसी मे चल रहा है.बताया जा रहा है की सीओ पर जगह जगह चाकू से बार किया गया है. इस मामले में सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा के रहने वाले प्रताप सिंह का पुत्र मोहन कुमार के रूप मे हुई है.
जानिए पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक शिवेद्र कुमार का तबादला गया जिला में हो गया है पर उन्होंने अपना कार्यभार नहीं सौंपा है. इसी सिलसिले में वो अपने निजी आवास पर थे. तभी युवक ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है की युवक बहुत देर से आवास के पास बैठा हुआ था. इसी बीच जैसे ही ड्राइवर और दूसरे लोग वहाँ से निकले युवक घर में घुस गया और उनपर हमला कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया. घटना के बाद वहाँ भीड़ जुटी हुई है.
सीओ को इलाज जारी
इस मामले मे बेगूसराय के SP योगेंद्र कुमार ने बताया है की आरोपी युवक द्वारा सीओ के घर के अंदर घुस कर चाकू से हमला किया गया है. सीओ को इलाज के लिए तत्काल बखरी पीससी मे भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है. योगेंद्र कुमार के मुताबिक सुचना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुँच कर युवक को धर दबोचा है,और उसके पास से चाकू बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछ ताछ कर रही है.
4+