दरभंगा(DARBHANGA):दरभंगा बेटी ने एक बार फिर बिहार का सिर गर्व से उंचा कर दिया. पूरे परिवार के साथ दरभंगा में रहकर पढ़ाई करके अक्षरा ने आईआईटी जेईई एडवांस में गुवाहाटी जोन में लड़कियों में टॉपर बनी है. रिजल्ट सुनते ही अक्षरा का पूरे परिवार खुशी से झूम उठा. वहीं सभी लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
दरभंगा की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान
वहीं आसपास के लोग भी अक्षरा के कामयाबी पर खुशी जता रहे है. दरअसल अक्षरा सीतामढ़ी जिला के आवापुर की मूल निवासी है. अक्षरा के पिता रमेश साह वर्तमान में दरभंगा जिला के मध्य विद्यालय गौसा घाट में प्रधानाध्यापक हैं. अक्षरा दो बहन और एक भाई है. छोटी बहन इस साल दसवीं पास की है. जबकि भाई 9वीं क्लास में पढ़ रहा है.
आईआईटी जेईई एडवांस में लड़कियों में टॉपर बनी अक्षरा
वहीं सफलता मिलने के बाद मां श्यामा मंदिर पहुंची. इस पर अक्षरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरे 2 साल की मेहनत का फल है. रिजल्ट सुनकर मैं और मेरे परिवार के लोग काफी खुश हैं. ये दौर मेरे लिए काफी कठिन था. इसमें रोज अपने उपर विश्वास रखकर सुबह से रात तक पढ़ना पड़ता था. और बीच-बीच में ब्रेक लेकर फ्रेस भी होना पड़ता था. ताकि दिमाग शांत रहें. हर दिन मेरा यह मकसद रहता था कि ज्यादा मेहनत कर संकू. वहीं अपनी फ्यूचर प्लानिंग पर अक्षरा ने कहा कि आईआईटी मुंबई या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर करुंगी. इस सफलता का श्रेय अक्षरा ने अपने माता-पिता और शिक्षक को दी है
4+