टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. अब मरीजों की संख्या 300 से पार हो गई है. बीते दिन मुख्यमंत्री ने इसे लेकर एक मीटिंग भी की थी जिसमें सारे निर्देश दिए गए थे ताकि आगे इस संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके. मगर इसके बावजूद कोई सुधार नहीं है. डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है.
इन शहरों में सबसे ज्यादा केस
बिहार में डेंगू के आंकड़ों की बात करें तो भागलपुर में इसकी संख्या सबसे ज्यादा है बता दें कि यहां कल 119 डेंगू के मरीज है वहीं पटना में 99 लोग डेंगू से संक्रमित है इसके अलावा वैशाली बेगूसराय भोजपुरी सहित कई अन्य जिलों में भी डेंगू के मरीज पाए गए हैं. अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है इसमें से सबसे ज्यादा संख्या में डेंगू के मरीज पाए गए हैं.
छिड़काव के साथ कराई जा रही फॉगिंग
डेंगू के बढ़ते संख्या को देखकर अब पटना के नगर निगम द्वारा दावा किया गया है कि वह घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं इसके साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है ताकि डेंगू के मच्छर खत्म हो जाए और लोग इन जानलेवा मच्छरों से बच पाए.
डेंगू के मुख्य लक्षण
डेंगू मच्छर से फैलता है या तब होता है जब कोई वायरस वाला लेडिज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को जाकर काट ले ऐसे में वह व्यक्ति डेंगू से संक्रमित हो जाता है. इस बीमारी में अचानक से तेज बुखार गंभीर सर दर्द आंख के पीछे दर्द और हड्डी में दर्द जैसी समस्याएं होती है.
4+