पटना(PATNA): आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. विपक्ष सरकार को अलग अलग मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. एक तरफ जहां पुलिस मित्र अपनी मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर घेराव करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ आज एक बार फिर 7वें चरण के शिक्षक की बहाली को लेकर CTET & BTET शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना के डाक बंगला चौराहा को जाम करते हुए पटना के सड़कों पर आंदोलन चलाया. शिक्षक अभ्यर्थीयों ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वही पुरानी है मगर मंत्री के बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल चुका है. हम सरकार से सिर्फ यह मांग कर रहे हैं कि सातवें चरण की जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया है उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वह लाठी डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं सिर्फ उन्हें एक अद्ददत नौकरी की जरूरत है.
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने जो 10 लाख नौकरी देने की बात की थी, वो अपना वादा पूरा करें. नहीं तो इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि आंदोलन के बाद भी कोई शिक्षा विभाग का अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है. अगर उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी तो आगे आंदोलन और भी उग्र होगा.
4+