पटना(PATNA): बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो गई है. जहां एक तरफ नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ नई सरकार में शामिल होने के साथ ही शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे तो वहीं बीजेपी नीतीश कुमार से अलग होने के बाद विपक्ष की भूमिका में आ चुकी है. सत्र काफी हंगामेदार होने जा रहा है. बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल बिहार सरकार को घेरने की तैयारी कर चुके हैं.
सदन में सरकार को घेरेंगे हरिभूषण
हरी भूषण ठाकुर बचपन का कहना है कि कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिससे बिहार सरकार को हम घेरेंगे. रोजगार किसानों की समस्या बढ़ते अपराध इन तमाम मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने का काम करेंगे. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिस तरीके से कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब हम देंगे और रोजगार की अगर वह बात करेंगे तो रोजगार पर भी जवाब हमारे पास है कि किस तरीके से देश को ठगने का काम बीजेपी ने किया है. उस पर पलटवार करते हुए हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव के तमाम सवालों का जवाब भी हम देंगे कि किस तरीके से 2 रुपये में मिट्टी गेहूं चावल दिया जा रहा है .वही लगातार केंद्र सरकार रोजगार के प्रति सजग है और रोजगार दे रही है.
नीतीश कभी नहीं छोड़ेंगे कुर्सी
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरीके से बयान दिया कहा कि अब आगे बिहार को तेजस्वी यादव को ही चलाना है उस पर हरी भूषण ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है और वह कभी भी कुर्सी नहीं छोड़ेंगे. वहीं लाल किले पर झंडा फहराने की बात पर हरी भूषण ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि लालकिला तो दूर की बात है वह अब मैदान में भी झंडा फहराने के लायक नहीं रहेंगे.
4+