मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुज़फ़्फ़रपुर में सीएसपी संचालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में डाल कर चौर में फेक दिया गया. शव देवरिया थाना क्षेत्र कर्पूरी चौक के समीप चौर से बरामद हुआ है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की सूचना देवरिया थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची देवरिया पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के रूप में की गई है. वह बैंक ऑफ बड़ौदा सलेमपुर के नजदीक सीएसपी चलाते थे और 14 जनवरी की सुबह से लापता थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसी बीच खोजबीन के क्रम में ही रंजीत की स्कूटी मलाही टोला से बरामद हुआ था. स्कूटी बरामद होने के बाद परिजन अनहोनी की आशंका जता पुलिस को सूचना दी. इसी बीच देवरिया थाना क्षेत्र में प्लास्टिक के बोरे में बंद शव बरामद हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के चचेरे भाई अंकित रौशन ने बताया की मोबाइल पर लगातार किसी का फोन आ रहा था. इसके बाद वे घर से कहकर निकले की हम अकाउंट खोलने जा रहे हैं. फिर दो बजे परिजनों ने फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ बता रहा था. उनकी स्कूटी चंपारण के केसरिया थाना इलाके से बरामद हुआ जहां की पुलिस घर तक आकर पूछताछ की और सांत्वना भी देकर गई. बाद में इनका शव मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
4+