छपरा : 12 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, पीड़िता की स्थिति गंभीर
![छपरा : 12 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, पीड़िता की स्थिति गंभीर](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23392/image-2021-01-10t125225764_1610263453.jpg)
छपरा(CHAPRA): खबर सारण जिले से जुड़ा है. जहां छपरा शहर में हवस के दरिंदों ने 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. जिसके बाद किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कराकर रात में ही बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया. गैंगरेप की यह घटना छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र से जुड़ी है. जहां बीते रविवार को वह काम से वापस लौट रही थी, इसी दौरान जितेंद्र यादव व रवि यादव नाम के दो युवकों ने उसे रास्ते से उठा लिया और एक टूटे हुए घर में ले जाकर उससे गैंगरेप किया. इस दर्दनाक घटना के बाद किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने मां और भाई को खुद के साथ हुए घटना के बारे में जानकारी दी. इस हादसे में बुरी तरह घायल नाबालिग लड़की को परिवार के लोग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने आरोपियों की पहचान के लिए पीड़िता का बयान लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है.
4+