जमुई(JAMUI): बिहार के जमुई में रविवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया. बता दें कि गोली सीधे युवक के सीने में लगी. वहीं, मामला जमुई थाना क्षेत्र के गरसंडा इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र गोप नामक युवक सुबह अपने खेत मे कुछ काम कर रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अचानक हुए इस घटना के बाद वह अचेत हो गया.
वहीं, किसी तरह परिजनों को सूचना मिली, जिसके बाद उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि, घटना क्यों और किसके द्वारा हुआ फिलहाल कोई कुछ नहीं बता पा रहा है. लेकिन सूचना मिल रही है कि घायल युवक के भाई के साथ किसी बालू तस्कर की कुछ ही दिनों पूर्व झड़प हुई थी. फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है.
4+