रोहतास(ROHTAS): जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आए दिन अपराधी पुलिस को चुनौती देकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स के बाइक की डिक्की से 5 लाख कैश उड़ा लिए. बताया जाता है कि अगरेर थाना क्षेत्र के खरवनिया के रहने वाले राधेश्याम पांडे एचडीएफसी बैंक से रुपए निकालकर सासाराम के धर्मशाला बाजार में खरीदारी करने लगे. साथ ही बिजली बिल के लिए रिचार्ज भी कराने चले गए. इसी दौरान उचक्के उनकी बाइक की डिक्की से 5 लाख कैश निकाल कर भाग गए.
जांच कर रही पुलिस
पीड़ित राधेश्याम पांडे ने बताया कि उनके साथ उनका बेटा भी था. लेकिन उनके बेटे को चकमा देकर बदमाशों ने बाइक की डिक्की खोल लिया और पैसे निकालकर रफूचक्कर हो गए. काफी देर तक वह बदहवास रहे. लेकिन देर शाम उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने में काफी देर कर दी. पुलिस पहले तो इसे संदिग्ध मान रही थी. लेकिन अब जांच शुरू कर दिया है.
4+