सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ घूम रहे है. जहां कुछ लोगों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी है. घटना जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के महुआवा और हरीबेला के समीप की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पंचायत समिति सदस्य जख्मी हो गया है, जिसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. इस घटना में जख्मी की पहचान दिग्घी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चौधरी सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह के रुप में की गई है. इधर घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल अपराधियों का अभी कुछ पता नही चला है.
4+