बिहार(BIHAR): बिहार की राजधानी पटना में एक महिला का कटा हुआ पैर सड़क पर पाया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि ऐसा कैसे हुआ. गौरतलब है कि राजधानी में उस रोड के पास कई अस्पताल हैं, इसलिए पहली नजर में ऐसा माना जा रहा है कि किसी मरीज का पैर ऑपरेशन के दौरान काट दिया गया और फिर कूड़े में डाल दिया गया. इसी पैर को किसी जानवर ने सड़क पर ले आया है. पुलिस विस्तार से इस मामले की जांच कर रही है. इसपूरे मामले की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है. साथ ही साथ डॉग स्कॉइड की टीम को भी बुलाया गया है.
लोगों मे डर और जिज्ञासा
राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके में इस तरीके से किसी का पैर कटा हुआ मिलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, लेकिन इससे ज्यादा लोग ये जानना चाहते है की आखिर कैसे ओर किसका ये पैर है जो रास्ते में लवारिस की तरह से पड़ा हुआ है.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आसपास में पैर मिलने के बाद पुलिस वाले हर एक एंगल की जांच कर रहे है, क्योंकि जिस एरिया में ये इंसान का पैर मिला है उस एरिया में बहुत से अस्पताल और नर्सिंग होम है. माना जा रहा कि शायद ये किसी मृत का पैर हो और जानवर के द्वारा इस पैर को बाहर लाया गया हो. इन सब के बावजूद भी पुलिस मानव तस्करी के भी एंगल को खंगाल रही है.
4+