Crime News:मृत पड़े बाप को जगाती रही मासूम बेटी, जब नहीं जागे, तो हुआ हैरान करनेवाला खुलासा

पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना के बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के गोढना गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजय सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले 12 सालों से अपनी इकलौती बेटी के साथ घर में रह रहे थे.परिजनों ने हत्या का आरोप संजय सिंह की पत्नी पम्मी देवी पर लगाया है, जो संपत्ति विवाद की वजह से संजय को कथित रूप से धमकाया करती थी.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
शनिवार सुबह संजय सिंह की बेटी जब स्कूल जाने के लिए उठी, तो उसने पिता को सोता पाया. स्कूल से लौटने के बाद भी जब पिता नहीं जागे, तो उसने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वे मृत पाए गए. सूचना मिलते ही परिजनों और पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया.मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने बताया कि संजय सिंह की पत्नी 12 साल पहले बेटी को छोड़कर घर से चली गई थी, लेकिन हाल ही में संपत्ति को लेकर उनका विवाद चल रहा था. अजय सिंह ने आरोप लगाया कि संजय को लगातार धमकियां मिल रही थी और इसी विवाद के चलते उनकी हत्या कर दी गई.
पढ़ें मामले में पुलिस ने क्या कहा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, पटना एफएसएल टीम और दानापुर डीएसपी 2 मौके पर पहुंचे.प्रारंभिक जांच में संजय सिंह के चेहरे पर चाकू के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी चाकू से गोदकर हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत के सही वजहों का खुलासा हो सके.पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि नेउरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है.परिजनों ने पत्नी पर आरोप लगाया है, जिसकी भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या कैसे और कब हुई.
4+