Crime News:मोतिहारी मे बेखौफ़ अपराधियों ने छड़ व्यवसाई को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

मोतिहारी(MOTIHARI):मोतीहारी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीमेंट-छड़ व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है गोली मारने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया है. सूचना पर हरसिद्धि पुलिस भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच घटना में जांच शुरू कर दिया है.वहीं घायल को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां घायल बवसाई का इलाज चल रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक की बताई जा रही है.सीमेंट-छड़ बवसाई उज्जैन मठ लोहियार निवासी कामता मिश्र ने प्रत्येक दिन की भांति घर से आकर अपने दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान बाइर तीन अपराधी दुकान पर पहुंचे और गोली चला दी जिस घटना में सीमेंट-छड़ बवसाई कामता मिश्र घायल हो गए और जमीन पर गिर गए.गोली की आवाज सुन स्थानीय दुकानदार अपराधियों को घेरना चाहा तो अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना पर हरसिद्धि पुलिस व अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार मौके पर पहुचे और घटना में जांच शुरू कर दिया है.
एसआईटी टीम का हुआ गठन
घटना में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन करते हुए स्कॉट डॉग एवं एफ़एसएल टीम से जांच कराने का निर्देश दिया है.पुलिस के अनुसार घटना प्रथम दृष्टाता में संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है हालांकि घटनास्थल पर एफ़एसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच कराई जा रही है घटना का जल्दी उद्वेदन किया जाएगा.
4+