नालंदा(NALANDA): बिहार में अपराध चरम पर है. यही वजह है कि खुल कर लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दिनदहाड़े लोगों को गोली मार दी जाती है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया हैं, जहां छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने के विरोध में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई.
यह है पूरा मामला
पुरा मामला नालंदा के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चन्द्रकुरा गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास की है. जहां छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सोमवार की शाम महिला को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि इस घटना में उसके पति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. महिला के पति ने कूदकर अपनी जान बचाई.
अस्पताल से घर लौटाने के समय मारी गई गोली
मृतका करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार यादव की (35) वर्षीया पत्नी बबीता देवी थी. महिला को तीन गोली लगी है, जबकि शिव कुमार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही मनचले युवकों ने तीन साल पहले महिला के साथ छेड़खानी किया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. कुछ महीने पहले सभी आरोपी बेल पर छूट कर आए थे. उसके बाद से केस वापस लेने का दबाव बना रहा था.
पहले भी महिला के पति के साथ की गई थी मारपीट
वहीं सोमवार की शाम बबिता देवी जब पति को इलाज कराकर वापस लौट रही थी तो उसी दौरान करीब एक दर्जन बदमाशों ने पति-पत्नी को घेर लिया और शिवकुमार यादव के साथ मारपीट करने लगा. किसी तरह वह जान बचाने के लिए पईन में कूद गया, अंधेरे की वजह से उसकी जान बच गई. इसी दौरान बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ गोलियों का बौछार कर दिया. बदमाशों के जाने के बाद पति ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दिया. जिसके बाद परिवार वाले वहां पहुंचे और महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जांच के क्रम में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों का यह भी आरोप है कि पांच महीने पहले भी मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से करने गए तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
वहीं इस मामलें में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जहां से महिला के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पति के फर्द बयान पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. एक आरोपी को पकड़ा गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शिवकुमार यादव ने बताया कि पति-पत्नी दोनों हिलसा बाजार से टेंपो पर सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी चंद्रकुरा पेट्रोल पंप के समीप उन्हें टेंपो से खींच लिया गया और गोली मार दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद मामला यू टर्न भी ले सकती है. आरोपी और पीड़ित के बीच अक्सर पैसे को लेकर विवाद हुआ करता था. दोनों ने 3 महीने पूर्व एक दूसरे पर मारपीट का एफआईआर भी करवाया था.
4+