Crime News: बेगूसराय में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पढ़ें क्यों दिया गया घटना को अंजाम

बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है. रोजाना अपराधी कई संगीन वारदातों को अंजाम देते है. ताजा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी आकाशपुर का है.जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसन फैल गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी आकाशपुर के रहने वाले रामानंद सिंह का पुत्र रामनिवास सिंह के रूप में की गई है.
पढ़ें कैसे दिया गया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि रामनिवास सिंह दूध लेकर अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में ही अपराधियों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली मार दी. गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं गोली लगने से रामनिवास सिंह वहीं पर गिर गया और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने आनन-फानन में रामनिवास को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर स्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाना पुलिस को दी है. मौके पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
4+