कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार जिले में 21 को महिला शिक्षिका यशोदा देवी की हत्या की गई थी .यह हत्या प्रेम प्रसंग में किया गया था. इस मामले का अब कटिहार पुलिस ने खुलासा कर दिया है और मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के आरोपी आशिक को पुलिस ने क्या गिरफ्तार
मामले में हत्यारे को कटिहार पुलिस ने पूर्णिया जिले के डगरवा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 21 मई की सुबह प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकरिया जा रही महिला शिक्षिका यशोदा देवी की निर्माण हत्या कर दी गई थी. इस दौरान हत्यारे ने पहले महिला को धारदार हथियार से वार किया उसके बाद पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी.
हत्याकांड जाम देने के बाद गांव से फरार था आरोपी
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था. उक्त मामले में यशोदा देवी के पति के द्वारा गांव के ही हलचल राय पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर कटिहार पुलिस लगातार हत्यारे हलचल राय को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूर्णिया जिले के डगरवा से हत्यारे हलचल को दबोच लिया है.
4+