गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव का कल मतगणना होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है. गोपालगंज जिला के थाने में स्थित डाइट सेंटर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां पर भारी सुरक्षा के बीच एडीएम को सुरक्षित रखा गया है. वहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. गोपालगंज जिला पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कुल 14 टेबल बनाया गया है और तकरीबन 25 राउंड में या मतगणना का कार्य पूर्ण हो जाएगा.
मतगणना में कार्य कर रहे सभी अधिकारी कर्मचारी को सुबह 7 बजे तक मतगणना केंद्र पर आना अनिवार्य होगा. हालांकि मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के सामने शुरू किया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान हर एक पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन के हर गतिविधि पर पैनी नजर है. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. 9 प्रत्याशियों का हार और जीत का निर्णय ईवीएम में बंद है. अब कल यह देखने वाला होगा कि गोपालगंज विधानसभा की जनता अपने वोट के माध्यम से किसके माथे पर जीत का ताज पहनाती है और किस को हार का करना पड़ेगा सामना.
4+