मुंगेर (MUNGER): मुंगेर नोट्रे डेम एकेडमी में किसी तरह के गैस के रिसाव से दो दर्जन से अधिक बच्चे की हालत खराब हो गई है. सभी बच्चों में जी मचलने, बैचेनी, उलटी और बेहोश होने की शिकायत है. वहीं घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अपने बच्चे से मिलने की बौखलाहट दिख रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.
स्कूल में किया गया था गैस का रिसाव
दरअसल मुंगेर शहर के पिपलपांती रोड स्थित नोट्रे डेम एकेडमी विद्यालय में किसी प्रकार का गैस रिसाव से स्कूल में पढ़ने वाले 1 से लेकर 5 क्लास तक के बच्चों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ उल्टी और बैचेनी की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे की तबियत खराब होने लगी. जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चे इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तबियत खराब बच्चों के परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी.
सैकड़ों की संख्या में परिजन पहुंचे स्कूल
जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में परिजन पहुंचने लगे है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को इस बात की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना सहित अन्य थाना को गाड़ियों ने स्थिति पर काबू पाया और तबियत खराब बच्चों को थाना की गाड़ी सहित एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां सीएस के नेतृत्व में सभी बच्चों का इलाज चल रहा. वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया की उसके बच्चों के विषय में स्कूल प्रबंधन के द्वारा सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. जिसके बाद सभी परिजन अपने-अपने बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचने लगे. बच्चों ने भी बताया की कोई गैस लीक हुआ या कीटनाशक के छिड़काव के वजह से उससे निकले गैस से कई बच्चे उलटी करने लगे. तो कई बच्चे बेहोश होने लगे. जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
पुलिस ने सभी बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
वहीं इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पाण्डे ने बताया की जानकारी मिलते ही वे स्कूल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही बताया की स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी की स्कूल कैंपस में कीटनाशक का छिड़काव किया गया. जो हार्ड हो गया जिस वजह से बच्चों की तबियत खराब होने लगी. पर अब सभी बच्चो की स्थिति खतरे से बाहर है और कई बच्चे अस्पताल से घर भी जा चुके है.
स्कूल प्रबंधन पर खड़ा हो रहा सवालिया निशान
वहीं बच्चो का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के सीएस पीएम सहाय ने बताया की सभी बच्चों की स्थिति अभी ठिक है. स्कूल में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. जिससे निकलने वाले गैस की वजह से कई बच्चो की स्थिति खराब हो गई थी. पर अब सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. मालूम हो की नोट्रे डेम एकेडमी शहर का एक नामचीन विद्यालयों में से एक है. जहां डीएम से लेकर खास लोगों तक के बच्चे पढ़ते है. लेकिन स्कूल टाइम में कीटनाशक का छिड़काव करना कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन पर एक सवालिया निशान पैदा करता है.
4+