टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जैसे-जैसे महापर्व छठ करीब आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों का बिहार आने का सिलसिला जारी हो गया है. ट्रेन हो या फ्लाइट सभी जगहों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. जिस कारण लोगों को सीट मिलना भी मुश्किल हो गया है. इसे देखते हुए फ्लाइट के किराए पर भी बढ़त देखने को मिली है. ऐसे में मुंबई और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट की टिकट की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है.
फ्लाइट से पटना आना हुआ महंगा
बता दें कि महापर्व छठ के नजदीक आते ही दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया आसमान छूने लगा है. जानकारी के अनुसार आज दिल्ली से पटना का किराया 21,677 रुपए तो वहीं मुंबई से पटना आने के लिए लोगों को 17,000 रुपए खर्च करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कोलकाता से पटना का किराया 10,934 रुपए हो गया है.
पूजा के बाद सामान्य हो जाएगा किराया
इस संबंध में फ्लाइट कंपनियों का कहना है कि हर साल महापर्व छठ के दौरान लोगों का मूवमेंट काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिसे देखते हुए कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी की है. हालांकि छठ पूजा के बाद वापस से फ्लाइट का किराया सामान्य हो जाएगा.
4+