पटना(PATNA):2024 लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी है, केंद्र सरकार के खिलाफ गैर बीजेपी राजनीतिक दल एक मंच पर आए. इसकी पहल सीएम नीतीश कुमार शुरू कर चुके हैं. नीतीश सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. गैर बीजेपी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से उनकी मुलाकात भी हो रही है. इस क्रम में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मंगलवार को नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी.
पीएम से मिलने के बाद पटनायक के बयान से सियासत गरमाई
वहीं गुरुवार को नवीन पटनायक ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कह दिया कि देश में अभी थर्ड फ्रंट की कोई जरूरत नहीं है. नवीन पटनायक के इस बयान के बाद अब बिहार में सियासत जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी एक तरफ हमलावर है. तो दूसरी तरफ जेडीयू आरजेडी के नेता लगातार विपक्षी एकता को मजबूती को लेकर बयान दे रहे हैं.
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विपक्षी एकता की निकाली हवा-बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की हवा उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निकाल दी है. विपक्षी एकता में जितने भी दल हैं. सभी घोटालेबाज और फ्रॉड हैं.
विपक्षी एकता थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मेन फ्रंट है- आरजेडी
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो लोग थर्ड फ्रंट की बात कर रहे हैं. ये थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मेन फ्रंट बनेगा. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितने भी विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. वो सकारात्मक रहा है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है.
महाराष्ट्र में भी विपक्षी एकता की गूंज- जदयू
वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिस विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर नीतीश कुमार पहल कर रहे हैं. अब इसकी गूंज महाराष्ट्र में भी दिखना शुरू हो गया है. जो लोग इस विपक्षी एकता को लेकर आलोचना कर रहे थे. उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है कि 2024 में इस विपक्षी एकता से कैसे मुकाबला कर पाएंगे.
4+