पटना(PATNA): बिहार में कोसी और गंडक नदियों ने तबाही मचा दी है. बाढ़ के कारण लगभग 16 जिलों में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. हर ओर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण लाखों की आबादी परेशानी का सामना कर रही है. जिला प्रशासन की तरफ से भी राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग भी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने में लगी हुई है. इसी बीच आज मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे करने निकल चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ इस एरियल सर्वे में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
वहीं, इस एरियल सर्वे के बाद सीएम इस भयावह स्थिति को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. इससे पहले 20 सितंबर को भी मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था. जिसके बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए थे.
4+