पटना(PATNA): बिहार में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार के कुछ शहरों को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण होने का कारण बगल के राज्य में पराली जलाना है. हम लोग तो 2018 से ही लोगों को समझा रहे हैं कि पराली को मत जलाइए. उन्होंने कहा कि बिहार पर सवाल उठाने से पहले सभी चीजों की जानकारी ले लेनी चाहिए.
केजरीवाल ने क्या दिया है बयान
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि वायु प्रदूषण केवल दिल्ली की समस्या नहीं है. यह पूरे भारत की समस्या है. उन्होंने इस दौरान बिहार के कई जिलों का भी जिक्र किया और कहा कि बिहार के इन जिलों में दिल्ली या फिर पंजाब में पराली जाने से धुआं नहीं जाता है. फिर बिहार की हवा कैसे प्रदूषित है. यह एक विकट समस्या है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत की हवा खराब है. उनके इसी बयान पर सीएम नीतीश ने प्रतिक्रिया दी है.
4+