सीएम नीतीश ने धर्म गुरु दलाई लामा से की मुलाकात, बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक विषयों पर की चर्चा
![सीएम नीतीश ने धर्म गुरु दलाई लामा से की मुलाकात, बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक विषयों पर की चर्चा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22561/WhatsApp-Image-2022-12-30-at-2.55.12-PM-(1).jpeg)
गया(GAYA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बोधगया पहुंचे हैं. वहाँ उन्होंने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस दौरान दलाई लामा से मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद भी प्राप्त किया. सीएम ने दलाई लामा से बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की. इसके बाद महाबोधि मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर काफी इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग तक पुलिस की तैनाती की गई थी.आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से सीएम नीतीश कुमार की विशेष आस्था है. वे हर साल दलाई लामा से मुलाकात करने बोधगया पहुंचते हैं.
करीब 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु कालचक्र मैदान पहुंचे
बोधगया में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर है. वहीं, धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन का कर्यक्रम आयोजित है. कोरोना काल के दो साल बाद इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु बौद्ध गया पहुंचे हैं. आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए करीब 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु कालचक्र मैदान में पहुंचे हैं. बता दें दलाई लामा तिब्बत के 14वें आध्यात्मिक धर्मगुरु हैं. उनके विचार अध्यात्म और सकारात्मकता से संबंधित है. इनका नाम दुनिया के शांति दूतों में शुमार है. तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का रास्ता सत्य और अहिंसा है.
4+