पटना (PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों से वे अस्वस्थ रहने के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे. 30 नवंबर को अचानक से बताया गया था कि सीएम नीतीश की तबीयत खराब है. वे पिछले तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने 30 नवंबर को अपना राजगीर दौरा रद्द कर दिया था.
सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर कोई विशेष बुलेटिन जारी नहीं होने से भाजपा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सहित कई अन्य दलों ने अपनी चिंता जाहिर की थी. विपक्षी दलों ने मांग की थी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य अपडेट को लेकर सबकुछ क्लियर किया जाये. यहां तक कि विपक्ष ने नीतीश की बीमारी के पीछे कुछ लोगों की साजिश होने का कथित अंदेशा लगाया था. हालांकि अभी भी 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार के जाने को लेकर संशय बरकरार है.
हालांकि सीएम नीतीश मंगलवार फिर से सक्रिय हुए. वे मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर मुख्य सचिवालय के लिए रवाना हुए हैं. इसको लेकर मंत्रिमंडल विभाग की ओर से लेटर भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार क्या फैसला लेती है, उस पर सब की नजर रहेगी.
4+